Ballia News: विभिन्न धाराओं में फरार चल रहा रतन सिंह गिरफ्तार
थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री एस. आनन्द के निर्देशन* में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहतवार पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
दिनांक 08.09.2023 को थाना सहतवार पुलिस टीम के उ0नि0 कमलाशंकर गिरी मय हमराह हे0का0 रत्नेश कुमार , हे0का0 जनार्दन मौर्या , का0 विजय यादव , म0का0 प्रीती सिंह के द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर 01 नफर वांछित अभियुक्त 1. विनय कुमार सिंह उर्फ रतन सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी अघैला थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 135/2023 धारा 147,149,352,452,323,506,307 IPC को अभियुक्त के घर ग्राम अघैला से समय करीब 07.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*संबंधित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 135/2023 धारा 147,149,352,452,323,506,307 IPC थाना सहतवार, बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –*
1. विनय कुमार सिंह उर्फ रतन सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी अघैला थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 कमलाशंकर गिरी थाना सहतवार जनपद बलिया
2. हे0का0 रत्नेश कुमार थाना सहतवार जनपद बलिया
3. हे0का0 जनार्दन मौर्या थाना सहतवार जनपद बलिया
4. का0 विजय यादव थाना सहतवार जनपद बलिया
5. म0का0 प्रीती सिंह थाना सहतवार जनपद बलिया
Post a Comment