24 C
en

Ballia News: छात्रों के मूलभूत सवालों पर व छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार्य का घेराव


बलिया: आज श्री सुदृष्टि बाबा महाविद्यालय  परिसर रानीगंज में छात्र नेताओं ने छात्रों के मूलभूत सवालों पर व छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य का घेराव किया । प्राचार्य घेराव के दौरान सारे छात्र प्राचार्य कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों के हक में जोरदार नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद किया। छात्र नेता अमन तिवारी के नेतृत्व में जमा छात्रों ने एक सुर में अपनी मूलभूत समस्याओं को इंगित कर प्राचार्य को पत्रक सौंपा। घेराव के दौरान छात्र नेताओ ने कहा की छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द तिथि घोषित कर कराया जाए अन्यथा हमारा यह आंदोलन निरंतर बढ़ता जाएगा और उग्र आंदोलन होगा। धरने पर मौजूद सभी छात्र नेताओं ने छात्रों की मूलभूत समस्याओं का पत्रक सौंपकर तत्काल निराकरण के लिए प्राचार्य को 25 सितंबर तक का समय दिया ।  प्राचार्य घेराव के दौरान छात्र नेता नितेश सिंह , विशाल गुप्ता ,चंदन यादव , अर्जुन सिंह , धनु पासवान , रोशन दुबे , अभय सिंह , मनीष साह, पवन कुमार, सोनू यादव , हरीश मौर्य आदि सैकड़ो छात्रनेता उपस्थित रहे ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/