24 C
en

सरयू नदी के दलदल में तीन दिन से फंसी गाय को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद जीवित बाहर निकाला


 कुदरहा,बस्ती अजमत अली: कुदरहा विकास क्षेत्र के बैडारी एहतमाली गाँव के पास सरयू नदी के किनारे दलदल में एक बेसहारा गाय तीन दिन से जिंदगी बचाने की जंग लड़ रही थी। रविवार को कुछ ग्रामीणों की नजर गाय पर पड़ी तो देखा कि गाय दलदल में फंसी है और कुछ कुत्ते उसको नोच रहें हैं। पूर्व प्रधान जनार्दन और कमलेश यादव ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दलदल से बाहर निकाला और जनार्दन ने गाय को अपने घर लाकर खाने के लिए चारा दिया और प्राथमिक उपचार कराया। कमलेश ने बताया कि गाय के कान पर कुत्तों ने नोच लिया था जिसका उपचार कराया गया। अब गाय स्वस्थ दिखाई पड़ रही है। बचाव टीम में पूर्व प्रधान जनार्दन यादव, कमलेश यादव,सतीराम भगत, बाबूलाल यादव, नंदलाल यादव, चंद्रिका पासवान शामिल रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/