24 C
en

Bahraich news : सेवानिर्वित हुए 03 होमगार्डों का हुआ विदाई समारोह.



Bahraich news : सेवानिर्वित हुए 03 होमगार्डों का हुआ विदाई समारोह.




विदाई समारोह के दौरान एक्ट में संशोधन की उठी मांग, सेवानिर्वित हुए कर्मचारियों को आर्थिक सहायता देने की मांग.



 बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में सेवा निर्मित हुए तीन होम गार्ड्स का विदाई समारोह रखा गया आपको बताते चले 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर रामकुमार शुक्ला ननकू प्रसाद सोनी संतोष कुमार शुक्ला सेवानिवृत हो गए हैं। कोटवारी नगर के कंपनी प्रभारी निर्मल कुमार जैन की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान होमगार्ड संघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल द्वारा एक्ट में संशोधन करने की मांग उठाई गई। उन्होंने कहा कि एक्ट में संशोधन कर हमें भी सामान कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और सेवा निर्मित हुए कर्मचारियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए। जिसको लेकर लगातार वह अपनी मांगों को सरकार के आगे रखते हुए आए हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई भी तरह का कम नहीं उठाया गया।





Older Posts
Newer Posts

Post a Comment