Bahraich news : नगर में झाड़ू लगा स्वच्छता के संदेश के साथ डेंगू की रोकथाम पर भी दिया बल
एसडीएम , बीडीओ, ब्लाक प्रमुख, व नगरपंचायत अध्यक्ष संग दर्जनो कर्मचारियों ने थामी झाड़ू।
ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा एवं भाजपा नेता आलोक जिंदल ने की स्वच्छता हेतु अपील।
नगर में झाड़ू लगा स्वच्छता के संदेश के साथ डेंगू की रोकथाम पर भी दिया बल।
मिहींपुरवा/बहराइच- गांधी जयंती से पूर्व एक अक्टूबर को शासन के निर्देश पर स्वच्छता के लिये श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसील मिहींपुरवा के मिहींपुरवा कस्बे समेत विभिन्न स्थानो पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने जनमानस के सहयोग से प्रातः दस बजे से एक घंटे अनवरत तक स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वच्छता हेतु चलाये गये इस श्रमदान कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा, भाजपा नेता आलोक जिंदल नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया संग काफी लोगो ने विभिन्न मार्गों पर स्वच्छता अभियान चला लोगो को जागरुक किया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी जी की जयंती पर हस सब स्वच्छता हेतु श्रमदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। हम सभी लोग स्वयं सार्वजनिक स्थानो पर सफाई अभियान चला लोगो को सफाई के लिये प्रेरित कर रहे है क्योंकि प्रधानमंत्री जी का भी संदेश है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपने जीवन में उतार ले। डेंगू बीमारी पर एसडीएम ने कहा कि इस बीमारी पर नज़र रखी जा रही है किसी को परेशान होने की ज़रुरत नही है।
इस दौरान भाजपा नेता आलोक जिंदल ने कहा कि इस समय क्षेत्र में डेंगू बुखार फैला हुआ है इस संक्रमण की रोकथाम हेतु फागिंग करायी जा रही है नगरपंचायत क्षेत्र में लगातार साफ सफाई करायी जा रही है जब शहर साफ होगा तो संक्रमण स्वतः कम होगा।
इसी क्रम में ब्लाक परिसर में साफ सफाई करने के पश्चात ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा ने उपस्थित जन समूह से अपने अपने घर व गांव को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र में फेले डेंगू बुखार पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि इस रहस्यमयी बुखार से घबराये नहीं। हमारे चिकित्सको की टीम लगातार डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार कर रही है जल्द ही इस बुखार पर काबू पा लिया जायेगा।
स्वच्छता कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग स्वच्छता को अपने जीवन की आदत बना ले।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया, रोहित श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, रामादल मौर्या, अमित बाल्मिकी, वीरेंद्र गुप्ता, गुरुमीत, राज कुमार वर्मा, तीरथ राम, हर्षित राजू रावत, रमेश यादव, शुऐब राइनी, रब्बानी, राम नरेश पासवान, राम कुमार पाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment