डॉ. सोने लाल पटेल ने जो आन्दोलन शुरू किया था उसे मंजिल पाने तक जारी रखा जायेगा-अभिमन्यु पटेल
बस्ती: अपना दल एस के प्रदेश सचिव अभिमन्यु पटेल ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल ने जो आन्दोलन शुरू किया था उसे मंजिल पाने तक जारी रखा जायेगा। श्री पटेल रविवार को ग्राम पंचायत बेनीपुर में आयोजित चौपाल बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
प्रदेश महासचिव राम सिंह पटेल ने कहा कि जब भी शोषित, वंचित, किसान, नौजवान के हितों से जुड़ा हुआ कोई भी बिषय हम लोगों के संज्ञान में आता है तो हमारी पार्टी से चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का कार्य करते हैं, हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी के नेतृत्व में बहुत सारी समस्याओं का समाधान हुआ है और बहुत सारी समस्याओं को लेकर वह निरंतर प्रयासरत है।
शिक्षक मंच के प्रदेश सचिव इन्द्रजीत प्रजापति ने पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में चौपाल बैठक आयोजित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जन को बताने का कार्य करें। जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल ने चौपाल के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी एवं संचालन मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अवधेश कुमार वर्मा, संतराम पटेल,विजय वर्मा,देव चौधरी, शोभाराम पटेल,राज निषाद, दिलीप कुमार गौड़,विनय निषाद,श्रीराम वर्मा,राजेंद्र पटेल,विजय प्रताप वर्मा,शिव पूजन गौड़,दीपक निषाद, राहुल निषाद,धर्मेंद्र निषाद,सत्य राम चौधरी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment