Bahraich news : सुजौली के गोडियाना से निकली भव्य शोभायात्रा,घाघरा बैराज पर हुआ विसर्जन
सुजौली के गोडियाना से निकली भव्य शोभायात्रा,घाघरा बैराज पर हुआ विसर्जन
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुजौली पुलिस रही मौजूद
भक्तों ने जमकर लगाए जयकारे, शांतिपूर्ण ढंग से हुआ विसर्जन
बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत आने वाले थाना सुजौली के गोडीयाना गांव में दीपावली के अवसर पर भगवान गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती जी की मूर्ति स्थापित की गई थी , जिसका भंडारा गांव में ही सोमवार शाम को किया गया था मूर्ति विसर्जन आज मंगलवार को चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर किया गया इस दौरान भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए और शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन संपन्न हुआ, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुजौली पुलिस मौके पर मौजूद रही
विसर्जन के दौरान ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता ,राहुल, गुलशन ,पंकज, हरभजन ,शिव कुमार ,अवध राम यादव,दिनेश , बालकिशुन, क्रांति मिश्रा, वहीं थाना सुजौली पुलिस के उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव ,कांस्टेबल राजेश ,हेड कांस्टेबल अफजल के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे
Post a Comment