Ballia News: टीडी कालेज की छात्राओं को मिला जुडो-कराटे का प्रशिक्षण, अब करेंगी आत्मसुरक्षा
मिशन शक्ति (चतुर्थ चरण)
सरकार के निर्देशानुसार मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत बुधवार को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया* में आत्मसुरक्षा मार्शल जूडो कराटे प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्राचार्य प्रोo रवीन्द्र नाथ मिश्र जी की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से किया गया। इसमें छात्राओं को आपातकाल से निपटने के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ। अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रोo निशा राघव ने बताया कि छात्राओं को हमेशा स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, स्वास्थ्य एवं फिट रहने के लिए अपने खाने पीने की चीजों, नियमित व्यायाम योग प्राणायाम पर विशेष ध्यान देना होगा, अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास की चीजें जैसी हेयरपीन,दुपट्टा बैग आदि का सुरक्षा के लिए विपरित परिस्थितियों में प्रयोग कर सकती है। छात्राएं कोशिश करे की सुनसान जगहों पर ना जाएं, किसी अनजान व्यक्ति के बुलाने पर बिलकुल ना जाए। हो सके तो घर से विद्यालय बाजार या किसी अन्य जगह पर जाने के लिए समुह में जाए। इन सब छोटी –छोटी बातों का छात्राएं ध्यान रखेंगी तो निश्चित रूप से स्वयं को समाज में सुरक्षित रख सकती है। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सभी छात्राएं शक्तिसम्पन्न हैं । उन्होंने माँ दुर्गा व सीताजी के उदाहरणों द्वारा सभी छात्राओं में ऊर्जा का संचार किया और कहा कि वही ऊर्जा आप सभी में विद्यमान हैं।
प्रशिक्षण चांदनी एवं कुमारी निक्की यादव मार्शल आर्ट प्रशिक्षित महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा दिया गया। 72 छात्राओं ने विपरीत परिस्थितियों में स्वयं को अराजक तत्वों से सुरक्षित करने के लिए विभिन्न प्रथा के मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती निशा, महिला प्रकोष्ठ सदस्य डा श्वेता श्रीवास्तव डा रत्नमिश्रा, रंजना मिश्रा, डा अनुपमा राय, ममता श्रीवास्तव प्रोo अशोक कुमार सिंह,डा अनुराग भटनागर, डा अखिलेश प्रसाद, डा संतोष शुक्ला आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डा सुनीता चौधरी एवं आभार डा प्रीति श्रीवास्तव ने किया।
Post a Comment