Ballia News: आग लगने की सूचना पर पहुंचा फायर ब्रिगेड, यूनियन बैंक के पास का मामला
बलिया: शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक की बलिया शाखा के बगल में मंगलवार की सुबह आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन मालगोदाम रोड पर यूनियन बैंक की मुख्य शाखा है। बैंक के बगल में एक पेड़ है, पेड़ के नीचे सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग पकड़ लिया था। पेड़ अंदर से खोखड़ होने की वजह से पेड़ के ऊपरी हिस्से की कई टहनियों से धुंआ निकल रहा था। सुबह में लोगो ने देखा तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। और पेड़ में लगे आग को बुझाया जिसके बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।
Post a Comment