24 C
en

11 दिसम्बर को भव्य तरीके से मनाया जाएगा कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह का 14वां स्थापना दिवस, तैयारियां जारी 14th Foundation Day of Karma Devi Educational Institute Group will be celebrated in a grand manner on 11th December, preparations in full swing



बस्ती: कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह का 14वां स्थापना दिवस 11 दिसंबर 2023 को मनाया जाएगा, ग्रुप की सीईओ अंशु सिंह ने बताया इस वर्ष के स्थापना  दिवस का विषय संदर्भ रसों पर आधारित है ,जिसका उद्देश्य मानवीय एवं जीवन मूल्यों से दूर होते युवाओं को उनसे परिचित कराने का है साथ ही साथ यह बताने का उपक्रम भी है कि  मन मानव के मस्तिष्क को सुदृढ़ एवं स्वस्थ रखने का है। स्थापना दिवस को तैयारियों को लेकर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समूह के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक कार्यकर्मों की प्रस्तुति की जाएगी। कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह   की सीईओ ने बताया कि  जनपद में संस्था की स्थापना के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि बस्ती जनपद के लोगों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं एक ही कैपस मिल सके, इसके लिए लगातार हमारा प्रयास जारी है। वर्तमान समय मे एक ही कैंपस में UKG से PG तक की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, हमारे कैम्पस में  शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए हमारा लगातार बेहतर प्रयास जारी है। छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल, शिक्षक व कर्मचारियों को वरीयता दी जाती है। सीईओ अंशु सिंह ने कहा कि आज जहां पर दिन में भी किसी को आने में डर लगता था, वहीं आज कर्मा देवी शिक्षा संस्थान रुपी वट वृक्ष हजारों छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का कार्य कर रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment