24 C
en

Bahraich news : अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार की मौत, दो घायल

 Bahraich news :  अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार की मौत, दो घायल




मटेरा/ बहराइच जिले के नानपारा बहराइच मार्ग पर शनिवार को हादसे हो गए। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो अन्य बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी विक्की (22) पुत्र छेदन शनिवार को बाइक से जा रहे थे। नानपारा बहराइच मार्ग पर शाम को चार बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में मटेरा और असवा के मध्य टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। 


 थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर किसान‌ ईंट भट्ठा के पास जंगली नाथ मंदिर की‌ तरफ से शफीक उर्फ मंगरे पुत्र ननकऊ निवासी तिवारीपुरवा इंटहा ई-रिक्शा लेकर अपनी साइड में आ रहा था और मटेरा की तरफ से रमेश पुत्र राम नरायन निवासी इंटहा निवासी मोटर साइकिल से विपरीत दिशा में आ रहा था। दोनों में सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मटेरा पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोटर साइकिल चालक शराब की नशे में था। मोटर साइकिल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment