Bahraich news : मच्छरदानी के अंदर घुस गया किंग कोबरा, बाल बाल बचा ग्रामीण
Bahraich news : मच्छरदानी के अंदर घुस गया किंग कोबरा, बाल बाल बचा ग्रामीण
मटेरा, बहराइच। जिले के लालपुर शिवपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के मच्छरदानी में रात को किंग कोबरा सांप घुस गया। इससे ग्रामीण सहम गया। उसने मच्छरदानी को बांधते हुए वन कर्मियों को सूचना दी। रेंज के वन कर्मियों ने सांप को पकड़ लिया।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर शिवपुर गांव निवासी किशोरी लाल (50) शुक्रवार रात को घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। उन्होंने मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग किया था। रात दो बजे एक किंग कोबरा सांप किसी तरह मच्छरदानी के अंदर पहुंच गया।
फुफकारने की आवाज सुनकर ग्रामीण उठा। सांप देखकर वह डर गया। किसी तरह उसने मच्छरदानी में ही सांप को बांध दिया। इसके बाद रेंज कार्यालय में सूचना दी। नानपारा रेंज के वन कर्मी रात में पहुंचे।
सभी ने स्टिक से किंग कोबरा सांप को पकड़ लिया। इसके बाद उसे रात में ही जंगल में छोड़ दिया। प्रभारी डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि पकड़ा गया सांप किंग कोबरा है।
Post a Comment