24 C
en

करमा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह स्थापना के 14वे वर्ष में


 बस्ती: कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह  11 दिसंबर 2023 को अपने स्थापना के 14 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस वर्ष स्थापना दिवस को यादगार बनाने हेतु  संस्थान ने नव रहो को विभिन्न प्रकार के आयोजन  कर रहा है  जन को जागरूकता से रुबरु कराने हेतु संस्थान विभिन्न कार्यक्रम के उपदेशात्मक  संदर्भों को प्रस्तुत करने का  निर्णय लिया है जिससे जन के साथ बच्चे और युवा उससे परिचित हो सके , युवा और बच्चे देश के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाहन कैसे कर सकते हैं इन्हीं संदर्भों  को  इस वर्ष का संस्थान ने ध्येय रखा है संस्थान  की सी ई ओ श्रीमती अंशु सिंह गौतम ने बताया इस वर्ष  स्थापना का उत्सव वर्ष जीवन के विभिन्न रंगों को भी अपने कार्यक्रमों  में स्थान देगा इस वर्ष का 14 वा स्थापना दिवस कुछ विशिष्ट और संदर्भित होगा । 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment