Ballia News: बलिया को मिला कामायनी एक्सप्रेस का तोहफा,कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप-सांसद
बलिया: रेलवे की तरफ से बलिया को एक बड़ी सौगात मिली। कामायनी एक्सप्रेस प्रतिदिन बलिया से चलकर मुंबई तक जाएगी ।भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बलिया रेलवे स्टेशन से कामायनी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीआरएम वाराणसी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि कामायनी एक्सप्रेस के बलिया से प्रतिदिन मुंबई जाने से यात्रियों को यातायात के लिहाज से काफी फायदा होगा ।वहीं कहां की रेलवे विभाग से मैंने अपील किया है कि सभी ट्रेनों में एक किसान बोगी लगाई जाए।
वही कांग्रेस सांसद के घर मिले 300 करोड रुपए से ज्यादा मामले पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि वैधानिक धन कमाने की 2014 से पहले राजनीतिक स्तर पर एक सिस्टम था। बिहार भी इस सिस्टम में था और लालू यादव उसी के चलते जेल में थे अभी छूटे हैं और भाषण दे रहे हैं। कांग्रेस सांसद के घर मिले नोटों के जखीरा को गिनते गिनते मशीन भी गर्म हो जा रही है और लोग आश्चर्यचकित हैं कि आखिर कितना धन छिपा हुआ है।
Post a Comment