Bahraich news : जनसुनवाई निस्तारण में मिहीपुरवा तहसील को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
जनसुनवाई निस्तारण में मिहीपुरवा तहसील को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
मिहींपुरवा बहराइच उत्तर प्रदेश सरकार अधिकारियों की कार्य प्रणाली की स्थिति का आंकलन करने के लिए हर महीने प्रदेश में जन सुनवाई संदर्भों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है जिससे यह पता लगाया जा सके कि अधिकारी कर्मचारी जन मानस के कार्यो को संपादित करने में कितने संजीदा है।
नवम्बर माह में जन सुनवाई संदर्भों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश की 350 तहसीलों में मिहीपुरवा तहसील प्रदेश में अव्वल रही जिसे प्रदेश में पहला स्थान मिला है उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया मैं अपने अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ निरन्तर बैठ कर अधिक से अधिक जनता के कार्यो को सुनकर तुरन्त निस्तारण करवाता हूं जिससे जन सुनवाई सन्दर्भों का समय से निस्तारण हो जाता है सभी के टीम भावना से काम करने तथा सहयोग से मिहीपुरवा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
Post a Comment