24 C
en
Sunday, July 20, 2021

Mau News: हिस्ट्रीशीटर गुफरान उर्फ बड़क चढ़ा पुलिस के हत्थे,कब्जे से लाइसेंसी एसबीबीएल गन समेत अन्य समान बरामद



पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मदनपुरा मचहजरिया मैदान से थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी गुफरान उर्फ बड़क पुत्र रमजान निवासी मदनपुरा थाना दक्षिणटोला को गिरफ्तार किया है. मऊ के कब्जे से खुर्शीद अहमद नामक व्यक्ति के लाइसेंसी एसबीबीएल गन 12 बोर व 04 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया है. इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 155/23 धारा 3/25/30 आयुद्ध अधि0 के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

Mau News: दलित किसान को मिली धनलक्ष्मी की पीली धातु की मूर्ति, उठा ले गई पुलिस
Mau News: हिस्ट्रीशीटर गुफरान उर्फ बड़क चढ़ा पुलिस के हत्थे,कब्जे से लाइसेंसी एसबीबीएल गन समेत अन्य समान बरामद
Mau News: भोला कनौजिया बने अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष

Post a Comment