Ballia News: सपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी का तंज
बलिया: समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मुद्दा विहीन पार्टी है। उनके पास कोई एजेंडा नहीं ।जबकि मोदी और योगी सरकार ने हमेशा जनता की उन्नति के लिए काम किया है। वहीं सपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने हमेशा समाज को भ्रमित करने और बांटने की नाकाम कोशिश की है।
इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इस गठबंधन की स्वीकार्यता जनता के बीच नहीं है। इंडिया गठबंधन के अंदर ही खींचतान बनी हुई है और यह खींचतान जनता की सेवा और उनके विकास के लिए नहीं बल्कि सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए है ।इंडिया गठबंधन का लक्ष्य ना तो भारत का विकास है, ना ही समाज की उन्नति और युवाओं को रोजगार देना है ।पांच राज्यों के चुनाव ने यह साबित कर दिया कि मोदी की नीतियों पर जनता को पूरा भरोसा है।
वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर कहा कि निजी स्वार्थ का गठबंधन कभी भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचता। वही कहा कि 2024 में भी मोदी की गारंटी ही चलेगी।
Post a Comment