24 C
en

Bahraich news: घाघरा बैराज में मृत अवस्था में पानी में उतराता दिखा बाघिन का शव


 घाघरा बैराज में मृत अवस्था में पानी में उतराता दिखा बाघिन का शव


बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य प्रभाग में घाघरा बैराज में पानी में उतराता बाघिन का शव मिला है वन विभाग ने शव को निकालकर रेंज कार्यालय के डी - फ्रीजर में रखवा दिया है पोस्टमार्टम सोमवार को एनटीसीए की गाइडलाइन व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर किया जाएगा इंडो नेपाल सीमा और  लखीमपुर खीरी व बहराइच की सीमा पर स्थित कतर्नियाघाट के सदर बीट में रविवार की देर शाम चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट संख्या 19 के गेरुआ अप स्ट्रीम में  राहगीरों को एक बाघिन का शव नदी में उतराता दिखा 


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने बाघिन के शव को नदी से बाहर निकलवाया और रेंज कार्यालय ले गए मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment