24 C
en

ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे के नेतृत्व में प्राचीन शिव मंदिर छरदही में बृहद चलाया गया स्वच्छता अभियान


 कुदरहा, बस्ती अजमत अली: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा  कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत 14 जनवरी से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के क्रम में ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे के नेतृत्व में प्राचीन शिव मंदिर छरदही में बृहद स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई।

        रविवार को 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत चारदही में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ने किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किया है कि अयोध्या के कार्यक्रम में देश विदेश के लोगों का आगमन हो रहा है ऐसे में प्रदेश के किसी भी कोने में कूड़ा कचरा और गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। इस अभियान के तहत गांव बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज प्राचीन शिव मंदिर से की गई। इस स्वच्छता अभियान में ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे, राजू पांडेय, ब्रह्मदेव यादव, रमेश चौधरी, एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र, पंचायत सचिव गोरखनाथ यादव, जिया लाल यादव, ओमकार चौधरी के साथ कई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment