24 C
en

Ballia News: 151 अभ्यार्थियों को मिली नौकरी

बलिया: जनपद बलिया में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण  कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वधान से विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस रोजगार मेला में जय भारत मारुति , मारुति सुजुकी,डिक्सन इण्डिया लिमिटेड, एन एस डी सी,टाटा मोटर्स, लावा इण्टरनेशनल, इत्यादि कम्पनियां आ रही है। जिसके  तहत आज दिनांक 16.01.2024 को विकास खंड- दुबहड़ के प्रागंण मे रोजगार मेला का आयोजन  किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देव नरायन सिह पुना सिंह द्वारा किया गया। मेले में कुल 316 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 151 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अगला रोजगार मेला विकास खण्ड- बेरुआरबारी में 17.01.2024 को आयोजित होगा,,इस अवसर ज़िला समन्वयक श्री संजय कुमार भारती,  अरविंद गुप्ता मेला संयोजक  ,  राजकीय आई टी आई  बलिया ,जिला कौशल प्रबंधक विनोद कुमार पांडे , जिला कौशल प्रबंधक अरुण कुमार यादव, जिला प्रोग्राम मैनेजर , योगेंद्र यादव , सेवायोजन विभाग से नोडल  पी एन यादव,रोजगार मेला प्रभारी  अशोक यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment