Ballia
Ballia News: प्रेमी के घर मिला प्रेमिका का शव, प्रेमी और पिता गिरफ्तार
बलिया: थाना दोकटी अन्तर्गत प्रातः 08 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धतूरी टोला गांव में 01 महिला का शव देवेंद्र सिंह के घर की छत पर पड़ा हुआ है इस सूचना पर तत्काल दोकटी पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मृतका के बाएं कंधे से थोड़ा नीचे गन शॉट का निशान है। मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना कर घटना के सफल अनावरण के लिए स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रथम दृष्टया प्रकरण प्रेम प्रसंग से संबंधित प्रतीत हो रहा है। मृतका के पिता के तहरीर के आधार पर देवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर सिंह व उसके पुत्र सूर्य प्रताप सिंह तथा उसकी पत्नी सुनीता देवी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं (धारा 302,34 IPC) में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। थाना स्थानीय द्वारा नामजद अभियुक्तों में से 02 नफर अभियुक्त देवेंद्र सिंह और सूर्य प्रताप सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Via
Ballia
Post a Comment