Ballia News: दो सगी बहनों की मौत से मचा कोहराम, सामुदायिक शौचालय की गिरी थी दीवाल
बलिया: ये दर्दनाक खबर आप को झकझोर के रख देगी दरअसल बैरिया थाना क्षेत्र के उदयीछपरा में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय की दिवार गिरने से दो सगी बहनों की दबने से मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। वहीं, परिजनों में करूण-क्रंदन व चीत्कार मचा है। उदयीछपरा निवासी धुरेन्धर यादव उर्फ धुना की चार पुत्री शनिवार को सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय के पास खेल रही थी। इसी बीच, शौचालय की दीवार भरभरा कर गिर गई। शौचालय के मलवे में दबने से अंशु यादव व तनु यादव की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। बेटियों की मौत से मां सबिता देवी का रोते रोते बुरा हाल है।
Post a Comment