24 C
en

Basti News: मुफ़्ती के शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ, ग्राहकों को मिल रहा बम्पर ऑफर


 Basti: देश के अग्रणी ब्रांड  मुफ्ती के नए शोरूम का भव्य उद्घाटन आज बस्ती में  हुआ।  बस्ती जिले के खैर स्कूल के निकट मुफ़्ती शोरूम का शुभारंभ विधि विधान के साथ प्रख्यात कथावाचक शांतनु जी महाराज के करकमलों द्वारा किया गया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने शोरूम के बारे में जानकारी प्राप्त किया ,जिस पर शोरूम के प्रोपराइटर अमित सिंह राहुल ने बताया कि वर्तमान समय में कंपनी ने बस्ती के इस शोरूम में एक के साथ एक फ्री का ऑफर दिया है ,यदि आप चाहे तो एक कपड़े पर 50% का डिस्काउंट भी ले सकते हैं। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह शोरूम बहुत कुछ मायने में खास है इस तरह के शोरूम आपको बहुत कम देखने को मिलेंगे, कंपनी ने बस्ती के लोगों की सुविधा के लिए बेहतरीन ऑफर पेश किया है ।



वही इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार पुनीत दत्त ओझा,सिद्धार्थ शंकर मिश्र,अंकुर वर्मा,अखंड प्रताप सिंह,रोलू सिंह,सचिन सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव काजू ,आकाश शुक्ला, पंडित देवस्य मिश्र, प्रतिष्ठित व्यापारी अजय चौधरी, पंकज चौधरी,राजकुमार शुक्ला, के साथ तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment