04d
32.23 C
Mau
Thursday, July 10, 2021

Bahraich news : मुख्य विकास अधिकारी ने किया घूमनाभारु गांव का दौरा

 मुख्य विकास अधिकारी ने किया घूमनाभारु गांव का दौरा







मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घूमनाभारू में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर के द्वारा गांव का निरीक्षण किया । इस दौरान गांव की ग्रामीण महिलाओं ने आवास, राशन कार्ड एवं पेंशन न मिलने की शिकायत की । जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को तहसील दिवस में  लाभार्थियों को बुलाया । शनिवार को तहसील दिवस मे काफी संख्या में घूमनाभरू की महिलाएं पहुंची  तथा तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई । जिस पर सम्बंधित विभाग के सभी अधिकारियों को आदेशित करते हुए मौके पर ही उनके पेंशन, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन  तथा सड़क निर्माण का आदेश किया । राशन कार्ड के लिए खाद्यपूर्ती अधिकारी रंजीत कनौजिया को अभिलेख एकत्र कर पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड निर्गत किए जाने का निर्देश दिया । घूमनाभारू निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अजीत सिंह, ग्राम पंचायत सचिव संदीप चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद पासवान आदि मौजूद रहे।

Bahraich News: अवैध वसूली में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर - एसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन उपनिरीक्षक व आठ सिपाहियों को हटाया
Bahraich news: एसएसबी की ओर से 35 युवाओं को दिया जा रहा मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण, 60 ग्रामीणों वितरण किए गए 500 मुर्गी के चूजे
Bahraich news : प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी तो पति ने दे दी जान

Post a Comment