24 C
en

Ballia: मोटरसाइकिल स्वामी के सामने धु-धु कर जाली उसकी बाइक

बलिया: देखते ही देखते दूदू कर जल गई मोटरसाइकिल मामला रतसर-एकइल मार्ग पर बहादुरपुरकारी गांव के शिवमंगल के डेरा के पास मंगलवार की दोपहर स्पार्किंग से लगी आग से बाइक धू-धू कर जल गई। बाइक की टंकी के पास आग की लपटें उठती देख बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सड़क पर धू-धू कर जलती बाइक देखकर आने-जाने वाले लोग भी दूर से खड़े होकर ही बाइक को जलते देखते रहे। कोई पास जाकर आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, क्योंकि लोग डरते रहे कि कहीं तेल की टंकी ना फट जाए। बाइक अमडरिया निवासी शिव मंगल यादव की बताई जा रही है। इस संबंध में गड़वार थानाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि जली बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/