24 C
en

Basti News: अनंता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

 

बस्ती: अनंता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल बड़ेबन रोड बस्ती पर सीoपीoआरo ( कार्डियो पल्मोनरी रेसासीटेशन) के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त कार्यशाला में “ ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने विषम परिस्थितियों में मानव जीवन को सीoपीoआरo पद्धति के द्वारा किस प्रकार किसी भी व्यक्ति के जीवन को पुनः वापस लाया जा सकता है यह प्रकिर्या कृतिम मानव डमी पर करके बताया गया कार्यशाला के प्रशिक्षक रंजीत श्रीवास्तव ने कहा की डूबती हुई जिंदगी में जहाँ ह्रदय व श्वसन क्रिया चाहे बीमारी से अथवा दुर्घटना के समय बंद होने के कगार पर हो तो दोनों क्रियाओ को सीoपीoआरo पद्धति के द्वारा किस प्रकार पुनर्जीवित किया जा सकता है सभी प्रशिक्षुओ से पूरी पुनर्जीवन प्रकिर्या को कृतिम मानव शारीर (डमी) पर अभ्यास करवाया गया प्रशिक्षक ने बताया की पूरी पद्धति तीन बातो पर निर्भर करती है - 

➡️ श्वसन नलिका 

➡️ श्वसन

➡️ रक्तसंचार

इन्ही तीन बातो का ध्यान रखेंगे तो निश्चय ही आप सफलता पूर्वक इस विधि को सम्पादित कर सकेंगे 


इस अवसर पर कार्यशाला में डॉ० अजय कुमार चौधरी, डा० सुमित पटेल, डा०दानिश, डा० योगेन्द्र यादव, डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा० संदीप सिंह हॉस्पिटल मेनेजर अविनाश सिंह, विजय कुमार तिवारी, अंकुर मिश्रा एवं नर्सिंग स्टाफ में जया मिश्रा , दिव्यांश, विधि शुक्ला, राममनी सिंह, मनोज कुमार , अनुपम शुक्ला, वविता वर्मा , गरिमा तिवारी , कविता यादव रानी मिश्र ,राधिका चौधरी नेहा वर्मा शैलेश यादव रानी मिश्रा समेत तमाम कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/