हिन्दु युवा वाहिनी भारत का हुआ विस्तार, वजरंगी शर्मा को बस्ती व मनीष गुप्ता को मिली गोरखपुर की जिम्मेदारी
न्यूज डेस्क: आज हिन्दु युवा वाहिनी भारत के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बस्ती जिला अध्यक्ष वजरंगी शर्मा को जिम्मेदारी सौपा गया। साथ ही गोरखपुर जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता को बनाया गया है। जिसमे बस्ती जिला अध्यक्ष व गोरखपुर जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमको प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मिला हुआ है। मैं उसको पूरी निष्ठा व इमानदारी से निर्वाहन करूगा। और हिन्दू युवा वाहिनी भारत का संगठन को विस्तार करूगा। इस दौरान दुर्गेश अग्रहीर, सुमित शुक्ला सनी लिपाठी , भीम गौतम, जर्नदन गोस्वामी, रंगीलाल गौतम , विजय शर्मा, सुन्दर, शैलेशकुमार अखिलेश कुमार एवं मानवे- प्रयाल, रक्षाराम, गनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment