03n
29.5 C
Mau
Wednesday, July 2, 2021

बस्ती पहुंचे राम लोटन निषाद ने यूपी में 70 से अधिक सीटों पर जीत का किया दावा


 Basti: बस्ती पहुंचे राम लोटन निषाद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना सदन उन्होंने कहा कि यह जो 400 का पर का नारा गढ़ रहे हैं। वह तो समय बताया कि 2024 में जब चुनाव होगा तब असलियत सामने आ जाएगी।  समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है चाहे वह एससी ओबीसी माइनॉरिटी के लोगों हो, चाहे समाजवादी विचारधारा के लोगों अगड़े लोग भी हैं उनको साथ कर साथ लेकर  2024 में संविधान लोकतंत्र को बचाने के लिए कमर तोड़ महंगाई किसानों, युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है उन मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी जनता की अदालत में जाएगी। हम लोग 70 प्लस का संकल्प लेकर 2024 के चुनावी समर में उतरेंगे। बस्ती जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी का सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने इतिहास रचने का काम किया है। बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव और मनोज झा के मार्गदर्शन में रोकने का काम करेंगे।

वैश्य समाज को राजनीतिक मोर्चे पर बढानी होगी भागीदारी-पवन कसौधन
निकाय चुनाव को लेकर आप ने ठोंकी ताल, चलेगा वृहद सदस्यता अभियान
साधन सहकारी समिति हरदी बाबू के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अमित सिंह राहुल

Post a Comment