24 C
en

Bahraich News: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

 Bahraich News: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका




नानपारा (बहराइच)। कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत सिलेटरगंज में रविवार की दोपहर खेत में एक शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन मृतक के मानसिक विक्षिप्त होने व बीमार रहने की बात कह रहे हैं।



कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत गुलालपुरवा के मजरा कोरियनपुरवा निवासी राहुल (25) का शव रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में सिलेटरगंज स्थित खेत में पड़ा मिला। शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल नानपारा राकेश कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जहां पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव की पहचान करवाकर इसकी सूचना मृतक के घर पहुंचाई। कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि मृतक की मां सुनीता ने राहुल के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने व मिर्गी की बीमारी से ग्रसित होने की बात कही है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/