Ballia: विवादित जमीन पर चली थी गोली 9 साल बाद फिर कब्जा करने का प्रयास
बलिया: तूल पकड़ रहा कोतवाली थाना क्षेत्र बहादुरपुर पुरानी बस्ती में गड़हे की जमीन को कब्जा करने का मामला। ग्राम प्रधान संग ग्रामीणों ने सुनील मिश्रा को भूमाफिया बताते हुए फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराकर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए डीएम को पत्र को पत्र सौंप कर मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया पूर्व में 9 साल पहले भी जमीन के विवाद में मौके पर लाठी डंडे से मारपीट और फायरिंग तक की गई थी वहीं दोबारा जमीन को दबंगई के बल पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हालांकि इस मामले में सुनील मिश्रा ने अपनी सफाई में मीडिया के सामने विवादित जमीन के कागजात दिखाते हुए कहा कि हमारी छवि को धूमिल किया जा रहा मैं भूमाफिया नही हूं, गांव के कुछ दलाल किस्म के लोग हमसे पैसा ऐठना चाहते हैं बताया एसडीएम के आर्डर पर जमीन की नापी भी कराई गई है और बताया गया कि आप की जमीन ठीक है। बताया 12 डिसमिल जमीन मैंने गुंजन सिंह से खरीदा है जिसके कागजात हमारे पास है यदि वो जमीन ग्राम सभा की है तो लोग कागजात को न्यायालय में पेश करे जो निर्णय न्यायालय का होगा मैं उसका सम्मान करूँगा।
Post a Comment