24 C
en

तीन बच्चों की अम्मा को चढ़ा प्यार का खुमार, खम्भे पर चढ़ी Mother of three children got drunk with love, climbed on a pillar

 

प्रेमी को घर में रखने की जिद पर अड़ी महिला आत्महत्या करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ी




बस्ती: पिपराइच इलाके में बुधवार सुबह एक महिला कंचनपुर के कबाड़ी रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर के खंबे पर चढ़ हाई टेंशन तार को पकड़ ली। हालांकि इससे पहले ही राहगीरों ने पुलिस और बिजली निगम को सूचना दे दी थी बिजली कर्मचारियों ने तत्काल शटडाउन लिया और मौके पर पहुंच कर पुलिस की मदद से महिला को नीचे उतारा। महिला ने उसके पति व प्रेमी के बीच विवाद बताया इससे पहले कई बार महिला आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला के पति व बिजली निगम के जेई ने पिपराइच पुलिस को तहरीर दी। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला लालगंज की रहने वाली महिला का एक युवक से प्रेम प्रसंग है इसकी जानकारी होने पर पति ने बातचीत करने से मना कर दिया इसके बाद बुधवार की सुबह 11:00 बजे आत्महत्या की कोशिश किया। बताया जा रहा है कि कंचनपुर कबाडी रोड स्थित एपीजे अब्दुल कलाम निजी आईटीआई के पास सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर लगा है सुबह राहगीरों ने एक महिला को खंबे पर चढ़ते देखा तत्काल इसकी सूचना पुलिस व बिजली निगम की कोड़ी बिजली कटवा दी गई। महिला जब तक हाई टेंशन तार तक पहुंचती उससे पहले बिजली कट चुकी थी जिससे उसकी जान बच गई।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment