24 C
en

Bahraich news: अज्ञात कारणों से लगी आग छः मवेशी झुलसे,सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार

 अज्ञात  कारणों से लगी आग छः मवेशी झुलसे





मिहींपुरवा बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगनिया में बुधवार की शाम 5:00 बजे अज्ञात कारणों से जोगिनीया निवासी भोला व बेचन के  जानवरों के हाते  में आग लग गई जिसमें तीन मवेशी की  जलकर मौत हो गई और तीन मवेशी लगभग 70 परिशत झुलस गए ।जिनका  उपचार चल रहा है ग्राम प्रधान रईस खान द्वारा मोतीपुर पुलिस और उप जिलाधिकारी को सूचना देने पर तत्काल मौके पर  एसडीएम संजय कुमार ,तहसीलदार अंबिका चौधरी, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव राजस्व कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे ।उप जिलाधिकारी  ने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि तत्काल राहत सामग्री दी जाए। इस दौरान पशु चिकित्सक डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जले हुए पशुओं का उपचार किया मौके पर मोतीपुर प्रभारी दद्दन सिंह पुलिस बल सहित मौजूद रहे। इस दौरान उप जिला अधिकारी ने बताया कि मौके पर कोई  जनहानि नहीं हुई है 6 मवेशी मौके पर झुलसे थे जिसमें तीन की मौत हो गई है राजस्व कर्मियों द्वारा नुकसान का आंकलन करके  पशु स्वामियों को अनुदान दिया जाएगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment