Bahraich News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत
Bahraich News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत
बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूड़ा निवासी रामनरेश वर्मा (28) मंगलवार की रात अपने छोटे भाई राजेन्द्र वर्मा को छाेड़ने के लिए श्रावस्ती गए थे। जहां से रात में ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बहराइच-नानपारा हाईवे पर सहकारी चीनी मिल के पास उन्हें तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने टक्कर मार दी। हादसे में रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजवाया। जहां उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मेंहंदी सूखने से पहले उजड़ गया सुहाग
मृतक रामनरेश के छोटे भाई राजेंद्र वर्मा ने बताया की उनके बड़े भाई की दो मार्च को ही नेहा से शादी हुई थी। शादी को लेकर घर पर सभी बहुत खुश थे। बताया कि उसकी ड्यूटी भिनगा जिला अस्पताल में लगी थी, उसे छोड़ने के लिए ही रामनरेश बाइक से गए थे। लेकिन ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने घर की सारी खुशियां छीन लीं। भाई की मौत की सूचना मिलते ही भाभी अचेत हो कर गिर गई।
बाइक सवार पीछे से ट्रैक्टर-ट्राॅली में टकराया था। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।
राकेश सिंह, कोतवाल नानपारा
Post a Comment