24 C
en

क्वीन आफ पूर्वांचल बनी कविता, चालीस प्रतिभागियों के बीच




 बस्ती: गोरखपुर में आयोजित एक प्रतियोगिता में शहर के बेलवाडाड़ी माेहल्ले की कविता ने खिताब अपने नाम कर लिया है। तीन चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में चालीस प्रतिभागियों के बीच क्वीन आफ पूर्वांचल का क्राउन पहन जनपद की प्रतिभा को प्रदर्शित किया। टीवी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग (निमकी मुखिया) ने सम्मान दिया।


गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के निकट रगलिया में मल्लिका-ए- अवध गर्व फाउंडेशन द्वारा क्वीन आफ पूर्वांचल का आयोजन शनिवार को किया गया था। फाउंडेशन की श्वेता तिवारी ने कार्यक्रम में बताया कि प्रथम सीजन में क्वीन आफ पूर्वांचल की प्रतियोगिता कराई जा रही है। 40 प्रतिभागियों में से एक का चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा। तीन चरणों की प्रतियोगिता में कविता श्रीवास्तव को आयोजक मंडल ने पुरस्कार के लिए चुना।

सम्मानित होने के बाद घर पहुंचने पर कविता श्रीवास्तव का लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सौन्दर्य ही महिला का आभूषण है। वर्तमान में सौन्दर्य प्रतियोगिता के तहत अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें प्रतिभाग करना उनके लिए गर्व की बात है। महिलाओं को सशक्त बनने की आवश्यकता है। रेखा चित्रगुप्त, अर्चना, संध्या दीक्षित, शीला पाठक, संजू श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment