Basti: सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं नवागत क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी का हुआ स्वागत
Basti: बस्ती जिले के डा राम शंकर गुप्ता क्षेत्रीय आयुर्वेद/यूनानी अधिकारी बस्ती के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने के उपरांत अपने पद का कार्यभार डा जगदीश यादव नवागत क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी बस्ती को सौप कर पद भार मुक्त हुए कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी संवर्ग के पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेद एवम यूनानी अधिकारी बस्ती डा वी के श्रीवास्तव, डा वीरेन्द्र वरुण डा दिनेश कुमार चौरसिया डा अनू रेंद्र गौतम डा प्रदीप कुमार डा रमाकांत डा आसिम डा लक्ष्मी सिंह डा कल्पना डा वर्षा शुक्ला डा शबनम एवम सुनील पांडे,फार्मासिस्ट राम मनोहर दुबे रामलाल तिवारी ,हरिकृष्ण मिश्र , नूर बाबू , राजेंद्र दुबे , अशोक पांडे आशुतोष पाण्डेय , विकास चौधरी तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
Post a Comment