Basti News: जिभियांव चौराहे के पास दो मोटर साइकिल में आमने सामने हुई टक्कर से 5 घायल
कुदरहा: लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियांव चौराहे के पास दो मोटर साइकिल के आमने सामने से टक्कर होने से पांच लोग घायल हो गए।
कुदरहा कस्बा निवासी 18 वर्षीय आकाश पुत्र नंदलाल व 21 वर्षीय पंकज पुत्र रामदेव परमेश्वरपुर हरैया प्लांट से चावल का भूजा ले कर दुकान पर जा रहे थे। जिभियांव चौराहा पार कर ही रहे थे कि कुदरहा बाजार से घरेलू सामान खरीद कर घर जा रहे मटियरिया गांव निवासी 45 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र मंगरू प्रसाद अपने 10 वर्षीय बेटा शैलेश व मध्य प्रदेश के भिंड जिला के आलमपुर क्षेत्र के रजरापुर गांव निवासी बनवारी पुत्र मंशुल के साथ जा रहे थे और अनित्रित हो कर दोनो बाइक में सामने से टक्कर हो गया। जिसमें पांचों लोगों घायल हो गए। लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है। बनवारी पांऊ कस्बे में किराए के मकान में रहता है और फुल्की की सप्लाई करता है। बाइक सवार से लिफ्ट मांग कर जिभियांव चौराहे पर फुल्की देने जा रहा था कि रास्ते में चोटिल हो गया। डा शशि ने बताया कि पंकज, अच्छेलाल व शैलेश को गंभीर चोटे आयी है। उपचार चल रहा है।
Post a Comment