रावत बारी एकता मंच ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
रावत बारी एकता मंच ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
कुदरहा। रावत (बारी) एकता मंच बस्ती उत्तर प्रदेश सम्बद्ध अखिल भारतीय बारी संघ के प्रमुख एस के बारी के नेतृत्व में महादेवा विधायक दूधराम को ज्ञापन सौंपा गया।
समाज के लोगों ने विधायक के आवास पर पहुंच कर बारी समाज के पुरोधा रहे बीर शिरोमणि रुपन बारी बीर कीरत बारी एवं रायबरेली जिले के राजा रहे शिव दीन सिंह बारी के नाम से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों मुख्य मार्गों पर स्मृति द्वार लगाये जाने की मांग की गई है। इस मौके पर अखिल भारतीय बारी संघ बस्ती के पूर्व जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद बारी, राहुल बारी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment