Ballia: इंस्टाग्राम पर तलवार के साथ दिखा था लड़का, गिरफ्तार
बलिया: थाना पकड़ी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म(इंस्टाग्राम) पर तलवार के साथ फोटो पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना पकड़ी पुलिस टीम के उ0नि0 सभाजीत यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, जांच प्रार्थना पत्र में मामूर थे कि पूर्व में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की आई0डी0 daku_395_xx तलवार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले लड़के अजय पासवान पुत्र मुरली पासवान निवासी पिपरापट्टी बहोरापुर थाना पकड़ी जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष को ग्राम पिपरापट्टी बहोरापुर नहर पुलिया के पास सें अन्तर्गत धारा 170 भा0ना0सु0सं0 2023 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया।

Post a Comment