24 C
en

गोवर्धन पूजा के अवसर पर ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे नें गौवंशो का वैदिक मंन्त्रों के साथ विधिवत किया पूजन अर्चन



कुदरहा: कुदरहा विकासखंड के गौ आश्रयस्थल शिवपुर और सिकंदरपुर में गोवर्धन पूजा के मौके ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे नें  गौवंशो का वैदिक मंन्त्रों के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया और गोवंशों को  गुड़ केला और हरा चारा खिलाया। इस मौके पर बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि हमारे देश में गौ को माता का दर्जा दिया गया, सभी को गोवंश की सेवा करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार निराश्रित गौवंशो की सेवा के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम में खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फजील खान अपनी टीम के साथ पहुंचे और सभी गोवंशो के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया।एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र, डॉ फज़ील खान,घनश्याम, गोरखनाथ यादव, बिंदेश्वरी चौरसिया, डॉ विमल कुमार, पंकज पांडेय, रणविजय सिंह, अजय कुमार, चंदन गोस्वामी सहित अनेकों लोग मौके पर मौजूद रहे। पंडित वेदमणि त्रिपाठी के द्वारा पूजा अर्चना कराई गई।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/