24 C
en

विधायक अजय सिंह ने क्षेत्रीय जनता के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

 द साबरमती रिपोर्ट फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है- अजय सिंह



बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह ने रविवार को लजघटा स्थित अपने पैतृक आवास पर क्षेत्रीय जनता के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी।
फिल्म देखने के बाद विधायक और अन्य सभी लोग भावुक हो गए। लोगों ने इस फिल्म की जमकर सराहना की। विधायक ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाता है बल्कि यह भी बताता है कि इतिहास को सही ढंग से पेश करना कितना महत्वपूर्ण है। कहा कि यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है। इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए, जिससे हमारा इतिहास समाज के सामने आये। उन्होंने कहा कि ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए। इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है। कहा कि अतीत का एक ऐसा काला सच दबाया गया था जो इस फिल्म ने उजागर किया है। वहीं फिल्म को देखने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया में कहा कि इस फिल्म दिखाई गयी कहानी एक भयावह सच्चाई को दर्शाती है। कहा कि गोधरा कांड और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित फिल्म घटनाओं को समझाने के साथ समाज को जागरूक भी करती है।
    फिल्म देखने में कृष्ण चन्द्र सिंह पूर्व प्रमुख, बेचू सिंह पूर्व प्रमुख, गिरिजेश बहादुर सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, सत्यदेव सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, महेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अमरनाथ सिंह, तेज बहादुर सिंह, श्रीराम सिंह, विजय पटेल, अर्जुन सिंह, आत्माराम यादव, अमित द्विवेदी, सुरेन्द्र सिंह, सुनील त्रिपाठी, बृजेश मिश्र, पंकज शुक्ला, संजय, विनोद गुप्ता, राजेश सिंह, सर्वेश द्विवेदी, अखिलेश सिंह, लवकुश वर्मा, वीरेन्द्र गौतम, मनोज पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद, नन्दलाल गौतम, अविनाश मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, अनूप, विकास, जग्गू, राजू  सहित सैकड़ों की संख्या में लोग  मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment