24 C
en

असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर अनीता ने बढ़ाया जिले का मान





बस्ती: उत्तर प्रदेश उच्चतर सेवा आयोग प्रयागराज में समाजशास्त्र विषय के साक्षात्कार का परिणाम गत दिवस घोषित हुआ है, जिसमें बस्ती जनपद के तेलियाजोत गांव की निवासी अनीता पत्नी डॉo शिव कुमार यादव का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर समाज शास्त्र के पद पर हुआ है। वही सफलता से गदगद अनीता ने कहा कि उनकी इस सफलता में उनकी कड़ी मेहनत तथा माता-पिता व खास कर उनके पति व उनके जेठ का विशेष योगदान रहा है उनके जेठ ने दूध बेचकर उन्हें पढ़ाया तथा हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहें। बातचीत में अनीता ने बताया कि एम.ए. करने के बाद नौकरी पाने के लिए वह बीएड तथा बीटीसी दोनों किया, साथ ही आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखी तथा नेट जेआरएफ की परीक्षा पास कर उच्चतर सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में लग गई। वर्तमान समय में  अवध विश्वविद्यालय के साकेत महाविद्यालय में समाजशास्त्र विषय में शोध कर रही हैं। अनीता के पति लखनऊ विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में शोध व अध्यापन कार्य कर रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि अगर आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं तो उनके जेठ हृदय राम यादव उर्फ जन्मे यादव की मेहनत और प्रेरणा की बदौलत से। उन्होंने कहा कि उनके जेठ ने दूध बेचकर उन्हें तथा उनके पति दोनों को पढ़ाया तथा हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे।

 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment