24 C
en

बृजमनगंज ब्लाक के ग्रामसभा बभनी बुजुर्ग में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बौद्ध विहार का किया गया शिलान्यास



महमूद आलम

बृजमनगंज /महराजगंज


महाराजगंज जिले के विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्रामसभा बभनी बुजुर्ग में बुद्ध पूर्णिमा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस शुभ अवसर पर बौद्ध भिक्षु महानाम के द्वारा बौद्ध विहार का शिलान्यास किया गया  हुआ। 

कार्यक्रम में भगवान बुद्ध के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। 

बौद्ध भिक्षु महानाम ने कहा कि सामाजिक परिवेश में समतामूलक समाज की स्थापना भगवान बुद्ध ने ही किया है। पूरी दुनिया को शांति व सद्भावना का संदेश देते हुए उन्होंने सामाजिक आर्थिक विषमता को समाप्त करने का काम किया है। उनके बनाए उपदेशों को दुनिया में ले जाने का काम महान सम्राट अशोक ने किया। सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म की विचारधारा को सामाजिक रूप देने का काम किया। उनके अखंड भारत की एकता की संकल्पना ने ही देश की एकता और उसकी मजबूती को स्थापित करने काम किया। उन्होेंने कहा कि खुदाई के माध्यम से मिले भगवान बुद्ध के अवशेष मात्र से समाज का निर्माण नहीं किया जाता है, बल्कि उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को आत्मसात करने से समाज का निर्माण होता है। इस अवसर पर कन्हैया गौतम, ग्राम प्रधान सन्तोष यादव, धर्मेंद्र कुमार  राव, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार गौतम, पंचम प्रसाद गौतम, बैजनाथ गौतम, जयप्रकाश राव, राजकुमार राव, आन्हीं प्रसाद गौतम, सुनील कुमार भारती, रंजन कुमार, चन्द्रावती, सुशीला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment