सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह (गाजी मियां) का सालाना तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला 25 मई से
कुदरहा,बस्ती अजमत अली
हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह (गाजी मियां) का सालाना तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला 25 मई से शुरू हो रहा है। जिसकी शुरुआत कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट में गुरखेत मेले से हो गया। गुरखेत मेले में मुजाविर डंका लगाते हुए गाजी मियां की शान में शोहिला गा रहे थे। मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के साथ एंटी रोमियो टीम मौजूद रहें।
सोमवार को नगर पंचायत गायघाट से हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक सैयद सालार मसूद गाजी गाजी मियां के सालाना उर्स के मेले का विधिवत शुरुआत हो गया क्षेत्र के चरकैला, माईपुर, अहिलवा, गंगापुर, कुदरहा, उजियानपुर, जमालपुर सहित सैकड़ों गांव के गाजी मियां के अकीदत मंद नगर पंचायत गायघाट के बैडारी मार्ग पर पहुंचे जहां पर सैकड़ो मुजाविरो ने डंका लगाते हुए निशान खड़ा कर नियाज़ फ़ातेहा दिलाया और गाजी सरकार की शान में शोहिला गया।
जितुवापुर के मुजाविर रहमत अली ने शोहिला गाया कि 'रुधौली दूल्हा बनके सय्यद सालार जाएंगे। तारकशी का जोड़ा जामा चढा रंग है धानी चम चम चमके नजर ना ठहरे दूल्हा सुनौला चांदी सर पर सेहरा बांधे गले में पहन कर हार जाएंगे' ।
मेले में नगर पंचायत गायघाट द्वारा मेले में आए हुए लोगों के लिए जगह जगह पानी की व्यवस्था किया गया। कलवारी थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज गायघाट रामवशिष्ठ, एंटी रोमियो के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
Post a Comment