तामेश्वरनाथ मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी ने दुग्ध उत्पादकों से बनाया संवाद
बस्ती । रविवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड से सम्बद्ध तामेश्वरनाथ मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की बैठक ग्रामीण विकास सेवा समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद कस्बे के निकट चकदही में आयोजित बैठक में पशुपालन के विस्तार, दुग्ध उत्पादकों के पंजीकरण, उन्हें कम्पनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, उत्पाद के संरक्षण, बाजार तक पहुंचाने और दुग्ध उत्पादकों को समय से भुगतान आदि पर विचार किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज ने कहा कि कम्पनी द्वारा ं सर्वेक्षण कार्य अंतिम चरण में है और अति शीघ्र दूध की खरीद शुरू कर दिया जायेगा। कहा कि पहली प्राथमिकता दुग्ध उत्पादकों को समुचित वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण दिलाना है जिससे वे कम लागत में अधिकतम दूध उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके।
बैठक में दुग्ध उत्पादकों के बीच कम्पनी के डा. मनोज, हरिराम चौरसिया, शिव शंकर भारती, रामरती, देवेन्द्र सिंह, शिवराम पाण्डेय, राम शव्द, विक्रम मौर्या, रंजना देवी, शान्ती देवी, सावित्री देवी आदि ने विचार और अनुभवों को साझा किया।
Post a Comment