हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह, कल लगेगा मेला
कुदरहा,बस्ती अजमत अली: हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह (गाजी मियां) का सालाना तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले 25 मई से शुरू हो रहा है। मेले की रश्म की शुआत रविवार को कुदरहा क्षेत्र के अक़ीदत मंदो ने अपने अपने घरों पर मुजावरो द्वारा निशान खड़ा किया गया।
सोमवार को नगर पंचायत गायघाट में लगेगा मेला
सोमवार को नगर पंचायत गायघाट में सैयद सालार मसूद गाजी के याद में गुरखेत मेला लगेगा। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदत मंद इकट्ठा होकर सैयद सालार मसूद गाजी के नाम से नियाज़ फातिहा दिलाते हैं।
Post a Comment