24 C
en

बस्ती में प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता ऋतिक रोशन करेंगे D COT BY DONEAR शोरूम का शुभारंभ


बस्ती: बस्ती जैसे छोटे शहरों की तरफ अब बड़ी-बड़ी कंपनियों रुख कर रही हैं। छोटे शहरों में भी अब बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स के खरीदारों की वजह से लगातार कंपनियों के शोरूम खुल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए जनपद में एक और बड़ी कंपनी अपना शोरूम खोलने जा रही हैं। बढ़ती शहर के जनता होटल भगवत मार्केट बस्ती के पास मेन्स रेडीमेड का शोरूम dcot by donear की ओपनिंग इसी माह होने की संभावना है,जहाँ शर्ट ,पेंट, जीन्स , कोट, सूट की बहुत बड़ी रेंज कंपनी अपने स्टोर में काफी छूट के साथ लांच करेगी। कंपनी के रीजनल मॅनेजर कुमार राजन बताया कि डोनियर ,कंपनी पूरे विश्व मे अपने कपडों की बेहतरीन क़्वालिटी के लिए जानी जाती है और बस्ती में इनका अपना स्टोर होने के बाद कंपनी का 480 स्टोर हो जाएगा।कंपनी अपने ब्राण्ड अम्बेसडर रितिक रोशन को बस्ती भेज कर प्रमोशन करने पर भी विचार कर रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment