24 C
en

रवि यादव की अगुवाई में स्वच्छता अभियान के तहत बृजमनगंज में हुआ साफ सफाई


 महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नं 07 में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाडा के तहत  स्वच्छता अभियान चला कर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई किया गया।कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष चंदू सिंह व वार्ड नं 07 के सभासद प्रत्याशी रवि यादव के देख रेख में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत कालेज रोड से झाड़ू लगा कर शुरू किया गया इसके बाद धानी रोड, पड़ाव,डाकघर रोड से कालेज रोड होते हुए प्राथमिक विद्यालय पर आकर समाप्त हुआ  इस दौरान भाजपा नेता योगेन्द्र यादव, राकेश जायसवाल, नन्हे सिंह,ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, हरिश्चन्द्र सोनकर,जे पी गौड,आशीष जायसवाल, अनिरुद्ध तिवारी,कन्हैया चौहान,दिलीप गुप्ता,सन्नी यादव, गुल्ली सिंह,परशुराम पाल, सोनू गुप्ता,नोहर सिंह,क्रान्तिमणि,शिव प्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल, उमेश कुमार,विवेक जायसवाल, रिंकू गौड़, रोहित,झिनक चौधरी,संजय चौरसिया,रहीश यादव, दुर्गेश,काजू कनौजिया, बुद्धिराम यादव,राम मिलन,विशम्भर, सहित अन्य मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment