खिड़की के छज्जे का शटरिंग खुलते ही भरभरा कर हो गया जमीदोंज
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: कुदरहा ब्लॉक मुख्यालय पर बन रहा कृषि भवन भी भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया।खिड़की के छज्जे का शटरिंग खुलते ही भरभरा कर जमीदोंज हो गया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
बृहस्पतिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बन रहे कृषि भवन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। मानक विहीन हो रहे निर्माण के कारण खिड़की का शटरिंग खुलते ही छज्जा भरभरा कर गिर गया। लोगों का कहना है कि छज्जे में लगा मानक विहीन सरिया और घटिया सीमेंट के कारण छज्जा गिर गया। घटिया कृषि भवन निर्माण होने से ब्लॉक पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Post a Comment