पिकअप और स्कॉर्पियो में हुई भीषण टक्कर, 2 की मौत 19 घायल
मऊ दोहरीघाट थानान्तर्गत दोहरीघाट आजमगढ रोड पर नई बाजार के समीप शव जलाकर पीकप पर सवार होकर जा रहे शव यात्रीयो से लदी पीकप नयी बाजार के समीप आजमगढ की ओर से आर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे दोनो वाहनो मे सवार 19 लोग घायल हो गये जिसमें अन्य घायलों को आजमगढ़ पीजीआई भेज दिया गया, वही दो गंभीर रूप से घायल को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।
गुरूवार को देर शाम करीब अजीयावानी गाँव थान महराजगंज जनपद आजमगढ से शव लेकर मुक्तिधाम दोहरीघाट शव जलाने के बाद शवयात्री वापस पिकप पर सवार होकर घर जा रहे थे जैसे ही रात करीब सात बजे नई बाजार के समीप पहुँचे तभी आजमगढ की ओर से आ रही चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी से आमने सामने भीड़ंत हो गयी।
जिसमे पीकप मे सवार सुरज 18 वर्ष जगदीश 40 वर्ष अजय 13 वर्ष कुंवर 18 वर्ष सोनू 18 वर्ष मनीष 15 वर्ष सनी 17वर्ष अमन 18 वर्ष सचिन 15 वर्ष बुधशील 14 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गये सभी घायलो मऊ आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में लाकर इलाज किया गया तथा गंभीर रूप से घायल को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि थाना दोहरीघाट के अंतर्गत दाह संस्कार करके वापस जा रहे आजमगढ़ के निवासियों के दो गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें कुल 19 लोग घायल हुए थे जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो का इलाज चल रहा है जो काफी गंभीर है। इन्हें बीएचयू रिफर किया जा रहा है।
Post a Comment