सास-बहूका मिला साथ, जनसंख्या स्थिरीकरण का हो रहा प्रयास
मऊ/ जनसंख्या स्थिरीकरण और इसके लिए आमजन को जागरूक करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जनपद के गांव- गांव में सास-बहू सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है।इनआयोजनों से लोगो में छोटे परिवार केलाभों के प्रति जागरूकता आ रही है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि गांव-गांव में सास बहू सम्मेलनों केआयोजन में गांव की सास व बहू भी शामिल हो रही हैं। एएनएमऔर आशा संगिनी गांव में रहने वाली सास-बहुओंसे खुलकर चर्चा कर उनको समझा रही है कि छोटा परिवार होने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। सास-बहू को उनकी ही स्थानीय भाषा में एएनएम, आशा समझाती है कि वह अपना परिवार छोटा किस प्रकार रख सकती है। किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं। साथ ही प्रयासहोता है कीसास भी बहू को छोटा परिवार रखने के प्रति जागरूक करें और मानसिक रूप से उसकोसहयोग प्रदान करें। इस सम्मेलन में उनका संवेदीकरण किया जाता है।
परिवार नियोजन कल्याण के नोडल डॉ बी.के यादव ने बताया कि एएनएम व आशा सम्मेलन में परिवार स्थिरीकरण, स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास करती है। सास-बहू परिवार नियोजन संबंधी अपने अनुभवों को साझा कर सम्मेलन के माध्यम से गांव की महिलाओं में परिवार स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का प्रयास करती है।
डिस्ट्रिक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सास बहू सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, पहले और दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर। परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में पूर्ण जानकारी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि एवं परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने की जानकारी दी जा रही है।
डीसीपीएम ने बताया कि 10 जनवरी से प्रारंभ इस सास-बहू सम्मेलन में जनपद के सभी नौ ब्लाकों में कुल 1,868 सम्मलेन का आयोजन किया गया है, जिसमें अबतक 5604 सास ने 7,472 बहू-बेटे के जोड़ों ने प्रतिभाग किया जिसमें लक्षित 24,284 के सापेक्ष 20,584 सास-बहू-बेटे ने सम्मेलन में भाग लिया जो कुल 83 प्रतिशत रहा है। इसमें कुल 1868 आशाओ के साथ 136 कुम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ने इनका संवेदीकरण किया है।
लाभार्थी-1 रानीपुर ब्लाक के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर चितविश्वा से सास प्रतिभा जिनकी उम्र 53 साल है, वह अपनी बहू रीना 29, बेटे अरुण 32 के साथ इस सम्मेलन में आई। उन्होंने बताया कि मेरे साथ बहू और बेटे को परिवार नियोजन की सही जानकारी मिली।
लाभार्थी-2 रानीपुर ब्लॉक की गाँव कमलसेनपुर की सास मुन्नी देवी 58 वर्ष अपनी बहू अंशु 29 के साथ इस सम्मेलन में सम्मिलित हुई। उन्होंने बताया कि यहां पर काफी जानकारी दी गई शादी के बाद बच्चे प्लान करने, उसके बाद 2 बच्चों में अंतर के साथ उनकी देखभाल तक के बारे में बताया गया।
Post a Comment